जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना का कारण धुंध बताया जा रहा है। नाग देवी मंदिर के ऊपर शिवगढ़ के पास ये क्रैश हुआ है। हादसे के बाद एम्बुलेंस व फायर सर्विस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का है। तेज़ बारिश और धुंध होने से ये हादसा हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि क्रैश से दो पायलट घायल पाए गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद सेना की टीम अभी भी मलबा जमा करने में जुटी हुई है।
मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब तेज़ आवाज़ होने से गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल पाइलेटों को बाहर निकला, जिसके बाद सेना और बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंच गई। भीड़ को मलबे के पास आने से रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है। हादसे की वजह जानने के लिए वायु सेना भी दौरा कर रही है।