Main Slideतकनीकीव्यापार

आईफोन 13 की लॉन्चिंग के बाद आईफोन 12 की कीमतआई भारी गिरावट, जानें कीमत

नई दिल्ली: जब भी आईफोन अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करता है, तो पुराने मॉडल की कीमत में भारी कटौती होती है। ऐसा ही आईफोन 13 की लॉन्चिंग के दौरान हुआ है। आईफोन 13 सीरीज के तहत iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 pro, iPhone 13 pro max लॉन्च हुए हैं। जिसके बाद से आईफोन 12 की कीमत में 14.000 की भारी कटौती देखने को मिल रही है। आईफोन की नई कीमत को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। iPhone 12 mini की कीमत में भी 10,000 रुपये की कटौती हुई है।

आईफोन 12 सीरीज की नई कीमत

iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत अब 59,900 रुपये हो गई है यानी इस कीमत में फोन का 64 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीदा जा सकेगा। वहीं iPhone 12 mini के 128 जीबी मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256 जीबी की कीमत 74,900 रुपये हो गई है। iPhone 12 के 64 जीबी की कीमत अब 65,900 रुपये, 128 जीबी की 70,900 रुपये और 256 जीबी की 80,900 रुपये हो गई है। यदि आप एक्सचेंज ऑफर यानी ट्रेड इन में जाते हैं तो आपको iPhone 12 mini महज 45,900 रुपये में iPhone 12 55,900 रुपये में मिल सकता है।

iPhone 13 सीरीज का भारत में कीमत

iPhone 13 mini के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 99,900 रुपये है। वहीं iPhone 13 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को 1 टीबी स्टोरेज के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। iPhone 13 Pro के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है।

iPhone 13 Pro Max 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये है। फोन को 17 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और बिक्री 24 सितंबर से होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close