टोक्यो पैरालंपिक के खिलाडियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, साझा किए अपने अनुभव
नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ-साथ 9 सितंबर को अपने आवास पर बुलाकर मुलाकत भी की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से बात कर अपने अनुभवों को उनके साथ साझा किया।
खेलों के इस महाकुंभ में भारत के पैरा एथलीटों ने 19 पदक जीते थे जिनमें पांच गोल्ड मेडल थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बातचीत करते हुए कई खिलाड़ी भावुक हो गए। इन एथलीटों ने कहा कि आज तक ऐसा सम्मान किसी ने नहीं दिया।
भारतीय पैराएथलीटों से अपनी इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री नरेंदे मोदी ने 11 सितंबर को ट्वीट कर कहा, कल 12 सितंबर को उन चैंपियन के साथ बातचीत होगी जिन्होंने टोक्यो में पूरे देश को गौरवान्वित किया। पीएम ने आगे कहा कि कल, 12 सितंबर को सुबह 11 बजे पैरा एथलीटों के साथ हुई दिलचस्प बातचीत जरूर देखें।