मीडिया और ट्रॉल्स पर फूटा मुनमुन दत्ता का गुस्सा, जमकर लगाई फटकार
मुंबई: टेलीविज़न एक्ट्रेस और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने मीडिया को फटकार लगाई है। हाल ही में उनके को-एक्टर राज अनादकत के साथ उनके रिश्ते कि अफवाह ज़ोर पकड़ रही थी। इसी के चलते अफवाह को फेक बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताया है। बता दें कि मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो पोस्ट्स किए। एक पोस्ट में उन्होंने मीडिया को फटकार लगाई और दूसरी पोस्ट में उन्होंने जनता को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने पहली पोस्ट में लिखा कि ‘मीडिया और उनकी शून्य विश्वसनीयता ‘पत्रकारों’ के लिए। आपको लोगों की सहमति के बिना उनके निजी जीवन के बारे में लोगों के नाम पर ‘काल्पनिक’ ‘बनाए गए’ लेख पोस्ट करने का अधिकार किसने दिया है? क्या आप अपने लापरवाह व्यवहार से अपने जीवन को होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी हैं? आप अपनी टीआरपी के लिए एक शोक संतप्त महिला के चेहरे पर अपना कैमरा दिखाने से नहीं रुकते हैं। आप किसी की गरिमा की कीमत पर सनसनीखेज लेख बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, लेकिन क्या आप उनके जीवन में तबाही मचाने की जिम्मेदारी ले सकते हैं? अगर नहीं तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।’
दूसरी पोस्ट पर उन्होंने जनता से शर्मिंदगी जताते हुए लिखा,’आम जनता के लिए, मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन आपने कमैंट्स सेक्शन में जो गंदगी फैलाई है, यहां तक कि तथाकथित ‘साक्षर’ से भी यह साबित होता है कि हम कितने प्रतिगामी समाज हैं। आपके हास्य की कीमत पर महिलाओं को लगातार ऐज शेम, स्लट शेम किया जाता है। आपका हास्य किसी को मानसिक रूप से टूटने के कगार पर ले जाता है या नहीं, यह आपकी चिंता का विषय नहीं है। मैंने लोगों का 13 साल मनोरंजन किया और आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को तोड़ने में 13 मिनट का समय नहीं लगा। इसलिए अगली बार जब कोई मानसिक रूप से उदास हो या अपनी जान लेने के लिए प्रेरित हो, तो रुकें और सोचें कि क्या यह आपके शब्दों ने उस व्यक्ति को किनारे तक पहुँचाया या नहीं। आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।’