Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले- तो मैं योगी जी को नंबर 1 मुख्यमंत्री कहूंगा

लखनऊ। पंजाब और हरियाणा में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद अब सबकी नज़रें यूपी सरकार की ओर टिकी हैं। एक तरफ यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी ज़ोरों से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अचंभित कर देने वाला बड़ा बयान सामने आया है।

राकेश टिकैत का कहना है कि ‘अगर यूपी सरकार गन्ने पर 100 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाती है तो वो योगी जी को नंबर 1 मुख्यमंत्री कहेंगे। राकेश टिकैत का यह भी कहना है कि बीएसपी ने अपने राज में 80 रुपये, सपा ने 60 रुपए बढ़ाया था, लेकिन बीजेपी ने अब तक सिर्फ 10 रुपये ही बढ़ाए हैं। योगी जी ताकतवर मुख्यमंत्री माने जाते हैं इसलिए उनके पास गन्ने पर 100 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाकर पंजाब हरियाणा सरकारों से आगे निकलने का मौका है। फिलहाल गन्ने का समर्थन मूल्य यूपी 325, पंजाब 350 और हरियाणा में अब बढ़कर 352 रुपये हो गया है।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन साल पहले गन्ने के समर्थन मूल्य पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी। लेकिन उसके बाद गन्ना दाम परामर्श कमेटी ने भी यूपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ाने का सुझाव दिया था। जिसे अभी पूरा करना बाकी है। इतना ही नहीं किसानों का यह भी कहना है कि डीजल के दाम ढाई गुने हो गए हैं। बिजली के दाम ढाई गुने हैं। लेकिन गन्ने का दाम तीन साल से वही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close