अब जीमेल पर भी उपलब्ध होगी ऑडियो-विडिओ कालिंग की सुविधा, बड़े अपडेट में स्पेस इंटीग्रेशन
नई दिल्ली: गूगल अब अपनी एक नई सर्विस ला रहा है। अब जीमेल पर भी जल्द ही कॉलिंग की सुविधा मौजूद हो सकती है। ये सर्विस VOIP (वौइस् ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के ज़रिए कार्यगर होगी।
इस अपडेट के ज़रिए यूज़र्स जीमेल पर भी वॉइस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे। ये कॉलिंग सर्विस ‘गूगल मीट’ के माध्यम से काम करेगी। फ़िलहाल ये फीचर गूगल मीट पर लॉन्च नहीं किया गया हैं पर जल्द ही इसे शामिल कर दिया जाएगा।
इस फीचर के आने से यूज़र्स को पहले मीटिंग का लिंक बनाने की ज़रूरत नहीं होगी। वे डायरेक्टली कॉल मिला सकेंगे। उत्पाद प्रबंधन के वरिष्ठ निदेशक, सनाज़ अहारी ने बताया, ‘हमारा इरादा मीट कॉलिंग को वर्कस्पेस के सभी प्राकृतिक एंडपॉइंट्स पर लाना है, जहां आप चैट, पीपल कार्ड और स्पेस सहित एक एड-हॉक कॉल शुरू करेंगे, लेकिन यह जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर वन-टू-वन चैट में सबसे पहले आएगा।’