थानों और तहसीलों पर कितनी हुई फरियादियों की सुनवाई, सीएम योगी ने लंबित शिकायतों का ब्योरा तलब किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सख्त फैसलों के लिए मशहूर हैं। वह इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनके राज में किसी गरीब का शोषण न हो और सभी को न्याय मिले। इस बाबत वो लगातार अधिकारियों के पेंच कसते रहते हैं। अब सीएम योगी के एक फैसले से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं।
दरअसल, सीएम योगी ने प्रदेश के सभी थानों और तहसीलों पर लंबित शिकायतों का ब्योरा तलब किया है। जिलेवार तैयार हो रही इस रिपोर्ट में थाना और तहसील दिवसों में आईं शिकायतों के आधार पर एक-एक थाने और तहसील की कार्यपद्धति का आकलन होगा।
सीएम ने बुधवार को टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए। रिपोर्ट में जनता-दर्शन और आईजीआरएस पोर्टल पर आई समस्याओं को भी शामिल किया जा रहा है। यह जिला और विभागवार रिपोर्ट फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन की गुणवत्ता का मानक बनेगा। खुद मुख्यमंत्री इस बाबत जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा करेंगे, जिसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।