Main Slideप्रदेश

पीएम मोदी दिसंबर में करेंगे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 70% काम पूरा

वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का 70% काम पूरा हो गया है। काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी की पहल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस पर नज़र बनाये हुए हैं। इसके अलावा इसी साल यह आम जनता के लिए लोकार्पित भी किया जाएगा।

बता दें कि गंगधार से बाबा विश्वनाथ के दरबार तक बन रहे इस कॉरिडोर की भव्यता अब बाबा दरबार आने वाले श्रद्धालुओं को नजर आने लगी है। वहीं 30 नवंबर तक धाम का काम हर हाल में पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री धाम को जनता के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हफ्ते धाम के काम की प्रगति की जानकारी अफसरों से ले रहे हैं। वहीं खुद स्थलीय निरीक्षण करने भी लगातार आ रहे हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने 5 सितंबर को काशी पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया था। धाम के लिए जमीन खरीदने में लगभग 400 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था। वहीं इसके निर्माण कार्य में अब तक लगभग 339 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में 24 भवन बनने थे और सभी का सिविल कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है। कॉरिडोर का मूल स्वरूप अब दिव्य और भव्य तरीके से नजर आने लगा है। फिनिशिंग का काम भी तय समय से पहले पूरा हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close