ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग’ में पीएम मोदी टॉप पर, सीएम योगी ने बताया सभी भारतवासियों के लिए गर्व का क्षण
लखनऊ। वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता पर लगातार नजर रखने वाली संस्था ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया है। आंकड़ों के अनुसार 70 फीसदी लोगों की पहली पसंद होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया।
वहीं, इस उपलब्धि पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार पुनः ‘ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग’ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होना सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि उनके लोक कल्याणकारी भाव व नीतियों के प्रति अपार वैश्विक स्वीकार्यता को प्रकट करता है। हार्दिक बधाई!