प्रदेश

अवैध शराब के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी, अब तक 827 गिरफ्तार

लखनऊ। संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के आदेश के क्रम में 26 अगस्त 2021 से 06 सितम्बर 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। श्री संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 03-09-2021 तक प्रदेश में 2293 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 64,463 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,27,116 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 827 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा 26 वाहन जब्त किये गये। श्री सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है तथा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर लगातार छापेमारी की कार्यवाही कराई जा रही है । इसके अतिरिक्त नियमित तौर पर शराब की लाइसेंसी दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के साथ-साथ राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध होटलों और ढाबों पर चेकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान गत दिवस जनपद मेरठ के ग्राम नानू थाना सरधना में अवैध शराब की बिक्री करते एक अभियुक्त को पकड़ा गया तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद सीतापुर में प्रवर्तन कार्यवाही में 113 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए भारी मात्रा में लहन एवं अवैध शराब की भट्ठी को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही 10 अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। जनपद मऊ के कई ग्रामों में दबिश देकर 17 लीटर ली०अवैध शराब बरामद की गई तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद वाराणसी में बड़ागॉंव थाना के अंतर्गत कंजड़ बस्ती में दबिश में 200 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 3000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियुक्तो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गई । जनपद जौनपुर में ईट भट्ठों एवं राजमार्गाे के किनारे स्थित ढाबों आदि पर दबिश की गई । दबिश में दो स्थानों से 18 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत गांव अब्बासपुरवा, कसौन्धी, नौकापुरवा तथा थाना रुपहिडिहा अंतर्गत स्थित गांव जमोघ एवम पुजारी गांव में आकस्मिक दबिश देते हुए कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 60 पौवे नेपाली शराब बरामद करते हुए एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत कई स्थानों पर दबिश देकर 05 अभियोग दर्ज किए गए तथा मौके से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार जनपद बिजनौर के फतेहुउल्लानगर, रामगंगा खादर, कासमपुरगढ़ी,मिलकपूरनपुर में दबिश के दौरान 58 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।

इसी प्रकार जनपद गोरखपुर में विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश देते हुए थाना खोराबार तहसील चौरी चौरा के जगदीशपुर मठिया ग्राम में लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 250 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद हरदोई में प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत थाना कछौना के ग्राम कलौली बहकटवा गोठवा में एवं थाना अरवल के ग्राम खेमा पुरवा शेखापुर नगरिया मे दविश में लगभग 100 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 1200 किलोग्राम लहन बरामद करते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कछौना थाना में एवं थाना अरवल में 4 अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद झाँसी में दबिश के दौरान 265 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 4000 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 04अभियोग पंजीकृत किये गए। जनपद ललितपुर के डेरा घटवार डेरा टकटकी डेरा गनेशपुर में दबिश देकर 275 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 4800 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत किये गए।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा तथा दिल्ली राज्य की मदिरा की तस्करी को रोकने हेतु बॉर्डर के क्षेत्रों में लगातार रोड चेकिंग कराई जा रही है और जिलों में तस्करी की रोकथाम के लिये सम्भावित मार्गों पर रात्रि में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में ईट भट्ठों, पुराने गोदामों, खण्डहरों और आर0ओ0 वाटर प्लान्ट पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close