Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi 10 Prime, ये होंगे फीचर्स
नई दिल्ली: Xiaomi ने शुक्रवार को भारत में Redmi 10 Prime लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कीमत, स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख का भी खुलासा कर दिया है। भारत में Redmi 10 Prime की बिक्री की तारीख 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST है। फोन को अपडेटेड प्रोसेसर, नया डिज़ाइन, नए कैमरे, अपडेटेड चिपसेट के साथ पेश किया गया है।
बता दें कि Redmi 10 Prime में पंच-होल कैमरा, एक रेक्टेंगल रियर कैमरा मॉड्यूल और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और टॉप-एंड 6GB RAM + 128GB मॉडल के लिए 14,499 रुपये है। फोन का कलर व्हाइट, ब्लैक और ब्लू रखा गया है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 10 Prime में 2,400 X 1,080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.5-इंच FHD + LCD डिस्प्ले, रीडिंग मोड 3.0, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर, 400nits ब्राइटनेस, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट शामिल हैं। फोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 10 Prime का कुल माप 161.95 X 75.57 X 9.56 मिमी और वजन 192 ग्राम है। Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। बता दें कि Redmi 10 Prime 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक करता है, लेकिन कंपनी बॉक्स में 22.5W एडॉप्टर दे रही है। इसके अलावा फोन 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।