Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मथुरा में ट्यूशन टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत, परिजनों में आक्रोश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा में ट्यूशन टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा कुछ दिनों से ट्यूशन नहीं आ रहा था। जिसकी वजह से टीचर ने बच्चे को इतना पीटा की उसकी तबियत ख़राब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मथुरा के थाना बलदेव इलाके के रदोई गांव की है। जहाँ 12 साल के शिवम को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। परिवारजनों के मुताबिक शिवम को दो-तीन दिन से तेज़ बुखार था जिसके कारण वह ट्यूशन नहीं आया। लेकिन जब वह ट्यूशन पहुंचा तो उसकी टीचर ने ट्यूशन ना आने के कारण उसकी पिटाई कर दी। वहीं उसकी तबियत और ख़राब हो गई। बच्चे को फ़ौरन इलाज के लिए आगरा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवारजनों में काफी गुस्सा है। परिजन आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि शिवम पड़ोस में रहने वाले टीचर केशव के यहाँ पढ़ने जाया करता था। परिवार ने मामले के खिलाफ एसपी श्रीचंद ने परिवारजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close