Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

अवनि लेखरा बनी पैरालंपिक्स में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अवनि ने शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। जिसके बाद वह दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

बता दें कि उन्नीस साल की अवनि इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। अवनि लेखरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में 1176 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। जिसमें उन्होंने कुल 445.9 अंक का स्कोर बनाया और यूक्रेन की इरिना श्चेटनिक से आगे रहकर पदक हासिल करने में सफल रहीं।

जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा की साल 2012 में हुई कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गयी थी। जिसके बाद उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 स्पर्धा में 249.6 के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर पैरालंपिक का नया रिकॉर्ड बनाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close