यूपी के फ़िरोज़ाबाद में बुखार का कहर, एक दिन में हुई 13 लोगों की मौत
लखनऊ: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में बुखार का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, बुखार के कारण सुहागनगर में गुरुवार को एक ही दिन में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।
बता दें कि मोहल्ला ओझा नगर में रहने वाली छह महीने की मासूम की गुरुवार को बुखार के कारण मौत हो गई थी। मनु की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। करीब सात दिन से मनु आगरा के एत्मादपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। वहीं, ओम नगर निवासी 9 साल के मासूम हर्ष कुशवाहा की भी जयपुर ले जाते समय मौत हो गई। उसका रामनगर में निजी चिकित्सक की क्लीनिक पर उपचार चल रहा था। न्यू आंबेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय युवती की भी आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं कराने पर परिजन महिला को आगरा ले गए थे। उसकी जांच में भी डेंगू की पुष्टि हुई थी।
बता दें, पिछले दस दिनों से तेज बुखार और बेहोशी की हालत में परिजन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंच रहे हैं। डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा फ़िरोज़ाबाद में बुखार से होने वाली मौत की वजह से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।