भारत में 9% घट सकती है देश वासियों की उम्र, जानिए वजह
नई दिल्ली: प्रदूषण से आज पूरी दुनिया परेशान है जो काफी चिंता का विषय है। भारत में भी इसका कहर बना हुआ है। प्रदूषण से कई बीमारियां भी फ़ैल रही हैं। इसके साथ ही अब प्रदूषण से लोगों की उम्र भी कम हो रही है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदूषण का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो भारतीय लोगों का जीवन 9% तक घट जाएगी।
शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य, उत्तरी और पूर्वी भारत में रहने वाले लोगों को प्रदूषण का प्रभाव झेलना पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि-‘भारत में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर समय के साथ भौगोलिक रूप से बढ़ रहा है।’ देश भर में हवा बहुत प्रदूषित हो चुकी है।
IQair की 2020 में विश्व वायु गुड़वत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। कोरोना में लॉकडाऊन के चलते दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ था जिससे जनता को राहत मिली थी। लेकिन हरयाणा और पंजाब में खेत जलने के बाद फिरसे हवा दूषित हो गई है। WHO के अनुसार अगर भारत में प्रदूषण को नियंत्रित कर लिया गया,तो देश में लोगों की उम्र 5 साल तक बढ़ सकती है।