प्रदेश सरकार बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है: नवनीत सहगल
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है। इस अभिनव प्रयोग सेें कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 250 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 19 हो गये है। कल 02 लाख 08 हजार टेस्टिंग में मात्र 19 केस की पुष्टि हुयी है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं।
श्री सहगल ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी/निगरानी समितियों द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि डेंगू व मच्छर जनित बीमारी के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें। उन्होेंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने फिरोजाबाद व आगरा के स्वास्थ्य, नगर विकास विभाग व पंचायतीराज की टीम को साफ-सफाई व जागरूकता के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आज जनपद फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमे भेजी गईं हैं तथा वहां के मेडिकल कालेज में 15 अतिरिक्त डाक्टर भी भेजे गए हैं।
श्री सहगल ने बताया कि 07 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक 10 दिवसीय प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा की जायेगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा बाढ़ की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 04 हजार से अधिक नावें बाढ़ ग्रस्त क्ष़्ोत्रों में लगायी गयी है। पीड़ित लोगों को ड्राई राशन व फूड पैकेट वितरित किये गये है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमे तैनात की गयी है। बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्र सिंह द्वारा लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके राहत कार्याें का जायजा लिया जा रहा है। टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री जी ने पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति से छूटे बच्चों को प्रपत्र भरवा कर छात्रवृत्ति प्रदान की जाये।