प्रदेश

अवैध शराब के खिलाफ योगी सरकार सख्त, अब तक 398 गिरफ्तार

लखनऊ। आबकारी विभाग द्वारा 26 अगस्त से 06 सितम्बर 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। अपर मुख्य सचिव, आबकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अभियान के दौरान 29 अगस्त, 2021 तक प्रदेश में 1069 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 37,674 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,16,886 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 398 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 21 वाहन जब्त किये गये।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त, श्री सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करते हुए पूरे प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। अभियान के दौरान पिछले दिन जनपद सहारनपुर में ननौता नहर पटरी पर एक कार से 92 पेटी हरियाणा राज्य की अवैध देशी शराब बरामद कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और आई0पी0सी0 की विभिन्न धाराओं में थाना बड़गांव में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान छापेमारी की कार्यवाही में जनपद सीतापुर में 25 लीटर कच्ची शराब शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग, जनपद श्रावस्ती में 25 लीटर कच्ची शराब शराब बरामद कर 03 अभियोग, जनपद अमरोहा में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 02 अभियोग और जनपद हरदोई में 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। श्री पांडियन ने बताया कि जनपद प्रतापगढ के लालागंज में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 300 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 3 अभियोग पंजीकृत किया गया और एक अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालगंज में एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जनपद कुशीनगर में संयुक्त टीम द्वारा दविश देकर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों के विरुद्ध तरया सुजान थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में अभियान के दौरान अवैध शराब के 09 अभियोग पकड़े गए, कुल 373 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और 3000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही जनपद मुरादाबाद में 29 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और 5000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद झांसी में कबूतरा डेरा बंगरा और डेरा अशोकनगर में दविश देकर थाना उल्दन पूंछ व थाना टहरौली में 09 अभियोग पंजीकृत किया गया। छापेमारी में 2785 लीटर कच्ची शराब अपहृत की गई तथा 8000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close