सीएम योगी ने मथुरा में मांस-मदिरा की बिक्री पर लगाई रोक
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान कर दिया है। अभी तक मंदिर और धर्मस्थलों से केवल 100 मीटर के अंदर ही मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक है।
सीएम योगी ने कहा कि उनके इस फैसले से प्रभावित होने वाले लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे हो दूध बेचना शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पहुंचकर ठाकुर बांके बिहार लाल और राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के उन्होंने दर्शन किए