तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट कनेक्शन किया बंद
नई दिल्ली: काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जे का ऐलान कर चुका है। लेकिन कब्जे के दो हफ्ते बाद भी तालिबान पंजशीर तालिबान के हाथ में नहीं आ सका है। इस बीच खबर है कि रविवार को तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट कनेक्शन बंद करवा दिया।
इससे पीछे की वजह अमरूल्लाह सालेह को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेट पर इसलिए रोक लगाई है, ताकि अमरुल्ला सालेह कोई ट्वीट न कर सकें। अमरुल्ला सालेह ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं और तालिबान के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं।
उन्होंने शनिवार को ही ट्वीट किया था Resistance, जिसका मतलब होता है ‘प्रतिरोध।’ पंजशीर अफगानिस्तान का एकमात्र ऐसा प्रांत है जिसको तालिबान अब तक कब्जा नहीं कर सका है।
कई तालिबान विरोधी पंजशीर में जमा हैं। अफगानी कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह भी पंजशीर घाटी में ही मौजूद हैं और वहीं से तालिबानियों को ललकार रहे हैं।