कानपुर के तीन प्लास्टिक फैक्टरियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक
कानपुर के गोविंद नगर साइड नंबर पांच में मंगलवार देर रात प्लास्टिक की तीन फैक्टरियों में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग तेज़ी से फैलती गई और पड़ोस की फैक्टरी चपेट में आ गई। दमकल की कुल 16 गाड़ियां हैं मौके पर मौजूद रहीं हैं। करीब पांच-छह घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फैक्ट्री में आग लगने का कारण केमिकल के ड्रमों में हुए धमाके को बताया जा रहा है। जिन दो फैक्ट्रियों में आग लगी है वो पिता पुत्र की हैं। फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि गोविंद नगर में रहने वाले सतीश ग्रोवर और तनुज ग्रोवर की साइड नंबर पांच में प्लास्टिक की दो फैक्टरियां हैं। रात के करीब डेढ़ बजे रहे थे जब तनुज की फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग बढ़ती गई। लेकिन जब तक दमकलकर्मी पहुंचे तब तक तनुज के पिता सतीश ग्रोवर की फैक्टरी भी आग की चपेट में आ चुकी थी।
बता दें कि फैक्टरी के कर्मचारियों ने मालिक को आग लगने की सूचना दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने मिलकर दमकल कंट्रोल रूम का नंबर डायल किया लेकिन नंबर नहीं लगा। आखिर में फैक्टरी मालिक फजलगंज फायर स्टेशन पहुंचे और आग लगने की सूचना दी। तब फजलगंज, लाटूश रोड, कर्नलगंज समेत अन्य फायर स्टेशन की 16 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने वहां से रवाना हुई। इतनें में करीब 40 मिनट का समय चला गया। जिससे आग फैलती चली गई और फैक्टरियां जलकर राख हो गईं। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक फैक्टरियों का पूरा माल जलकर राख हो चुका था वहीं लाखों का नुकसान हो चुका था।