Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी: रविवार रात हुए सड़क हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार रात को सड़क हादसे में महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल , एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी , जिसके बाद स्कूटी और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

घटना दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव की है ,जहाँ देर रात एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। बता दें कि स्कूटी पर एक महिला और एक युवक सवार थे जिनकी टक्कर लगने से मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने वाली कार भी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। साथ ही कार में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। कार में सवार मृतकों की पहचान अर्जुन और रजत के रूप में हुई है। अर्जुन जेल चुंगी का गांव का निवासी था , जबकि रजत जमालपुर गांव का निवासी था।

दोनों ही युवक कार में सवार होकर दौराला की ओर जा रहे थे। बता दें कि रजत दौराला कस्बे में रहने वाली अपनी बहन के यहां काफी समय से रह रहा था। देर रात उसकी कार ने रुहासा गांव के सामने पहुंचते ही स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार एक महिला व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार अपना संतुलन खो बैठे और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिस कारण कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने एंबुलेंस ने दोनों घायलों को मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी सवार युवक की जेब से निकले लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त की गाज़ियाबाद का रहने वाला है। वहीं महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close