दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को उत्तराखंड के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे पर वे कई महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते उनकी ये बैठक बहुत अहम मानी जा रही है। 2022 में होने वाले चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
जे.पी.नड्डा सुबह देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा। इसके बाद वो हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। बता दें की उनका भानियावाला, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला और हरिद्वार में भी भव्य स्वागत किया गया। हरिद्वार में आज पहली बैठक पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों और प्रदेश महामंत्रियों के साथ होगी। इसके बाद वे BJP विधायकों और सांसदों अथवा उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के मंत्रीगण और समितियों से भी बात-चीत करेंगे।
कल यानी शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सैनिकों से बात करेंगे और जिलाध्यक्ष, नगर निगम, डीसीबी अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे। आगे वे साधु संतों से भी मिलेंगे।