Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

तालिबान का समर्थन करने वाले सपा सांसद पर देशद्रोह का केस हुआ दर्ज, बीजेपी ने किया पलटवार

नई दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद हर जगह , इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं। साथ ही, उन पर देशद्रोह के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, डॉ. बर्क ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान पर कब्ज़े की तुलना भारत में, ब्रिटिश राज से कर दी। उन्होंने कहा , ‘हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था, उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया। ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया। डॉ. बर्क के इस बयान और तालिबान का समर्थन करने पर , उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन पर IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया।

बता दें कि डॉ. बर्क के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने सपा सांसद डॉ. बर्क से सार्वजनिक तौर से माफी मांगने को कहा। बीजेपी ने कहा कि ‘भारत के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबानी आतंकियों से कर के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वालों का अपमान किया है। यह इनकी मानसिकता को दर्शाता है और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से सबसे माफ़ी मांगनी चाहिए।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close