उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने का षड़यंत्र असफल
लखनऊ। कतिपय असामाजिक तत्वों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा की एक फर्जी उत्तरमाला सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसका तत्काल जांच करके खुलासा कर दिया गया।
बोर्ड की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रथम पाली में हुई परीक्षा की उत्तरमाला सोशल मीडिया पर डाली गयी। चयन बोर्ड द्वारा उक्त तथाकथित उत्तरमाला का संज्ञान तुरन्त लेते हुये इसकी जाँच की गयी एवं पाया गया कि वायरल उत्तरमाला बोर्ड की मास्टर उत्तरमाला से मेल नहीं खाती है। इस प्रकार वायरल की गयी उत्तरमाला पूरी तरह से मनगढन्त एवं फर्जी है जो कि एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होता है।
चयन बोर्ड के उपसचिव/ परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मनगढन्त एवं अनर्गल दुष्प्रचार के प्रभाव में न आये एवं पूरे मनोयोग से परीक्षा में शामिल हो।