प्रदेश

टोक्यो ओलंपिक: सीएम योगी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को दी बधाई

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भी भारत के लिए खुशियां लेकर आया है। भारत की महिला हॉकी टीम ने विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी। इसी के साथ टीम ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। ऐसे में टीम को देश से ढेरों बधाइयां दी जा रही हैं।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, टोक्यो ओलंपिक में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया है। सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई। ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीवी सिंधु ने न केवल एक योग्य पदक जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है। मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close