देश में फिर बढ़ने लगें है कोविड-19 के मामले, बीते 24 घंटे में आए 44230 नए केस; 555 मरीजों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर कोविड-19 के नए मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 44230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है, जबकि 4 लाख 23 हजार 217 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 42360 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 हो गई है और कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 5 हजार 155 है।
इससे पहले गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 43509 नए कोरोना केस सामने आए थे और 640 संक्रमितों की मौत हुई थी। इस दौरान देशभर में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थी और एक्टिव केस 4404 बढ़ गए थे।
केरल में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 3 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं। केरल में 29 जुलाई को 24 घंटे में 22064 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पहले 27 जुलाई को 22129 और 28 जुलाई को 22,056 केस आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई सुबह 7 बजे तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख 33 हजार 754 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। अब तक 35 करोड़ 61 लाख 40 हजार 739 वैक्सी की पहली डोज दी गई है, जबकि 9 करोड़ 98 लाख 93 हजार 15 लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।