Main Slideप्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना काल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य सहयोगी स्टाफ के काम की तारीफ की जानी चाहिए: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर परतादेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कोविड वैक्सीनेशन को और तेज गति से संचालित करने के निर्देश दिए। सभी प्रदेशवासी कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। कानपुर में 22 नए संक्रमण के मामले मिले हैं, इनका गहनता से परीक्षण किया जाए। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है।विगत 24 घंटे में 2.53 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई और 89 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक उत्तर प्रदेश में 4.57 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें केवल जुलाई माह में 1.45 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गईं हैं। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।

योगी ने कहा कि प्रदेश में यदि लापरवाही से किसी भी मरीज की मृत्यु हुई तो संबंधित कंपनी, अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग द्वारा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोविड काल में हमारे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य सहयोगी स्टाफ ने सेवा कार्य का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसकी सराहना की जानी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर मरीज को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो। कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मचारियों के स्थगित किए गए DA को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे तथा शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करे। एल्डर हेल्पलाइन के माध्यम से अकेले रह रहे बुजुर्गों की पूरी सूची जिले स्तर पर होनी चाहिए। सूची में यह भी होना चाहिए कि बुजुर्गों को किस प्रकार की बीमारी है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासकीय खर्च को कम करने की कोशिश की जाए, नई मदों में विभाग अपनी प्राथमिकताएं तय कर धनराशि भेजेंगे। ऐसा होना चाहिए कि हर किसी को धनराशि मिले तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले दो से चार माह में पूरी होने वाली परियोजनाएं समय से पूरी हो जाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close