Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना के मामलों में 13 हजार से अधिक की उछाल हुई दर्ज, रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के बीच एक बार फिर नए मामलों की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रहा है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए मामलों में 13 हजार से अधिक की उछाल दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीचे 24 घंटों में कोविड-19 के 43,654 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,84,605 ​​हो गई है। इस दौरान 640 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,022 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,436 पहुंच गई है, 24 घंटों की अवधि के दौरान इसमें 1,336 की वृद्धि हुई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.39 प्रतिशत हो गई है। 640 नए मौतों में से महाराष्ट्र में 254, केरल में 156 और ओडिशा सेमें 60 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक कुल 4,22,022 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 1,31,859, कर्नाटक में 36,437, तमिलनाडु में 33,966, दिल्ली में 25,046, उत्तर प्रदेश में 22,754 और पश्चिम बंगाल में18,095 लोगों की मौत हुई है।

दैनिक सकारात्मकता दर मंगलवार को 1.73 प्रतिशत से बढ़कर 2.51 प्रतिशत हो गई है। इसमें कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,06,63,147 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि मंगलवार को 17 लाख 36 हजार 857 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 46 करोड़ 9 लाख से अधिक जांच हो गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close