पेगासस फोन हैकिंग मामले में ममता बनर्जी ने 2 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, देश में पहली बार बना ऐसा जांच कमीशन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस फोन हैकिंग मामले की जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में रिटायर्ड जज शामिल भी शामिल होंगे।
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी यह कदम उठाया है जब उनके भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम भी उन संभावितों की लिस्ट में आया है जिनका फोन पेगासस स्पाइवेयर से हैक किया गया हो।
ममता बनर्जी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम बी लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ज्योतिर्मयी भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया गया है जो पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन टैपिंग और हैकिंग के मामले की जांच करेगा।
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले की जांच की मांग की थी लेकिन केंद्र सरकार इस मामले की जांच को लेकर उत्साहित नहीं है इसी वजह से पश्चिम बंगाल सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है और देश में इस तरह का यह पहला ऐसा जांच कमीशन है।