Tokyo Olympics 2020: भारत का ख़राब प्रदर्शन, दीपिका कुमारी को महिला तीरंदाजी के रैकिंग राउंड में मिला 9वां स्थान
नई दिल्ली: भारत की पदक उम्मीद दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं। युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा। उन्होंने 30 बार परफेक्ट १० स्कोर किया।
इधर, पुरुष रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से अतनु दास से बहुत उम्मीद थी लेकिन वह रैंकिंग राउंड में 653 अंकों के साथ 35वें स्थान पर रहे, जबकि प्रवीण जाधव 656 अंकों के साथ 31वें और तरुणदीप राय 652 पॉइंट्स के साथ 37वें नंबर पर रहे।
पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा। कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है। जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।