दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मामले हुए दर्ज, 3 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक दिन में इस साल के सबसे कम नए केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 लोगों की जान चली गई।
यह इस साल एक दिन में आने वाला सबसे कम केस है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 58 लोग हालांकि कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं। यहां एक्टिव केस अब 600 से कम हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.06% पहुंच गया है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,164 नए मामले दर्ज किये गए जबकि इस दौरान 499 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,11,44,229 हो गया है। देश में अभी 4,21,665 एक्टिव मामले हैं और 3,03,08,456 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।