तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन का दावा, कहा- पाकिस्तान के संगठनों से संबंध नहीं है
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक-एक कर शहरों पर अपना कब्जा करते जा रहे तालिबान ने पाकिस्तानी आतंकी गुटों से संबंध पर सफाई दी है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के साथ उसका कनेक्शन नहीं है। सुहैल शाहीन ने दावा किया कि लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल दूसरे देशों के खिलाफ करने नहीं दिया जाएगा।
एक इंटरव्यू के दौरान तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कहा है कि उनका पाकिस्तान के संगठनों से संबंध नहीं है। कुछ दिन पहले सामने आईं रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान के आतंकी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तालिबान के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। यह भी दावा किया गया था कि तालिबानी लड़ाकों को पाकिस्तान के हैदराबाद में ट्रेनिंग दी जा रही है।
इन रिपोर्ट्स को अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के उस बयान से बल मिला था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और तालिबान के बीच कनेक्शन का इशारा किया था। उन्होंने तालिबान से यह तक कहा था कि अगर वह अफगानिस्तान से प्यार करता है तो डूरंड लाइन को नहीं मानेगा। यह सीमारेखा ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच खींची थी जिसे काबुल नहीं मानता।