Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

अमेरिका में फिर कोरोना बरपाने लगा कहर, तीन हफ़्तों दोगुना हुआ संक्रमण

नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी बढ़े हैं, उसको देखकर सवाल पैदा हो गया है कि क्‍या वहां Covid-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है क्‍या? अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के महीनों बाद फिर से वृद्धि देखी जा रही है और पिछले तीन हफ्तों में हर दिन नए मामलों की संख्या दुगुनी हो रही है। इसके पीछे तेजी से फैल रहा डेल्टा स्वरूप, टीकाकरण की कम दर और अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर एकत्रित हुई भीड़ वजह है।

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या में 23,600 की वृद्धि हुई जबकि 23 जून को यह 11,300 तक थी। दो राज्यों मेन तथा दक्षिण डकोटा में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सेंट लुइस में स्कूल ऑफ मेडिसिन के संक्रामक रोग प्रभाग के सह-निदेशक डॉ. बिल पाउडरली ने कहा, ”यह कोई संयोग नहीं है, जब स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत के बाद ठीक उसी वक्त हम मामले बढ़ते हुए देख रहे हैं जब हमें ऐसा होने की उम्मीद थी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close