Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 79 केस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में मंगलवार को 79 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 4 लोगों की मौत हुई।

ताजा आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए हैं। इन आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में अभी तक 14,34,687 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,08,853 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 25001 लोग दम तोड़ चुके हैं।

कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर 833 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 476 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 8 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 1 मरीज भर्ती है। होम आइसोलेशन में 269 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close