टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री विंबलडन में रोजर फेडरर का मैच देखने पहुंचे
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री गुरुवार को रोजर फेडरर और एड्रियन मन्नरिनो का मैच देखने पहुंचे। मैच के शुरू होने से पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास तस्वीर पोस्ट की। शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘विंबलडन में धूप खिली हुई है। यहां वापस आकर अच्छा लगा।
‘आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर 29 जून को दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के एड्रियन मन्नरिनो को हराकर 19वीं बार विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। मन्नरिनो के खिलाफ मात्र 39 मिनट में पहला सेट जीतकर शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद 33 वर्षीय मन्नरिनो ने अगले दोनों सेट जीतकर फेडरर को मुश्किल में डाल दिया।
हालांकि 39 वर्षीय फेडरर ने चौथा सेट जीतकर मैच को निर्णायक सेट तक पहुंचा दिया। इस दौरान मन्नरिनो चोटिल हो गए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। डॉक्टरी मदद लेने के बाद मन्नरिनो ने दर्द के बीच चौथा सेट पूरा किया।
इसके बाद वह मुकाबले से हट गए तब स्कोर 6-4, 6-7, 3-6, 6-2 था। यह मुकाबला दो घंटे 44 मिनट तक चला था। बता दें कि रोजर फेडरर और रिचर्ड गास्क्वेट के बीच दूसरे दौर का मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात्रि के नौ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा।