Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

फिर बढ़ने लगें हैं कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 48,786 नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कम होती दिख रही है, लेकिन नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। अब पिछले 3 दिनों से लगातार नए मामलों में बढ़त दर्ज की गयी है। अगर ऐसे में लापरवाहियां जारी रहीं तो ये घातक साबित हो सकती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 48,786 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 1,005 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि बुधवार को 45,951 और मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले सामने आए थे।

देश में कुल मामलों की संख्‍या 3,04,11,634 हो गई है और अबतक कुल 3,99,459 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद ऐक्टिव केसेज की संख्‍या अब 5,23,257 हो गई।

इसी के साथ अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,94,88,918 हो गई है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 96.97 फीसदी है। देश में लगातार 49वें दिन कोरोनावायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close