यूपी के मदरसे होंगे हाईटेक, छात्र अब मोबाइल एप से करेंगे पढ़ाई
लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड के छात्र अब नए सत्र से मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। यूपी सरकार का जोर अब मदरसों को मॉडर्न बनाने पर है जिसके लिए वो सभी जरुरी कदम उठा रही है।
यूपी में 558 अनुदानित और 17 हजार निजी मदरसे संचालित हो रहे हैं जिनमें करीब ढाई लाख छात्र अध्यनरत हैं। सरकार ने कहा है कि राज्य में मदरसों से संबंधित शिक्षण और अन्य गतिविधियों के लिए मदरसा बोर्ड के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करेगी। इसके लिए शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन पढ़ाई को कैसे प्रभावी बनाया जाए, शिक्षकों को इस बारे में भी बताया जा रहा है।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मोबाइल एप विकसित करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मोबाइल एप की तैयारी पर काम किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि बोर्ड हर संभव प्रयास और व्यवस्था करेगा ताकि छात्र नए सत्र से मोबाइल एप पर अपनी पढ़ाई कर सकें।