उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत आज करेंगे मंत्रिमंडल के साथ बैठक, चारधाम यात्रा और तीसरी लहर पर हो सकती है चर्चा
देहरादून: उत्तरखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंत्रिमंडल के साथ बैठक बुलाई है। जिसमे कोरोना की तीसरी लहर के साथ-साथ चार धाम यात्रा पर उच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए निर्देशों पर चर्चा कर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो सचिवालय में होने वाली इस बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी और इसके संबंध में निर्णय लिया जाएगा।राज्य सरकार एक जुलाई से चरणबद्ध ढंग से यात्रा शुरू करने का निर्णय ले चुकी है। 11 जुलाई से राज्य के लोगों के लिए यात्रा खोलने की तैयारी है, लेकिन गुरुवार को एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यात्रा टालने या यात्रा तिथि को आगे बढ़ाने को कहा है।
इसके अलावा कोविड महामारी की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत भी न्यायालय ने राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। कैबिनेट में इन दोनों ही मसलों पर सरकार नए निर्णय ले सकती है।
इसके अलावा कैबिनेट में शिक्षा, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन और लोनिवि से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में प्राइवेट स्कूलों की फीस का कानून का प्रस्ताव भी आ सकता है।