Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए दी 50 करोड़ रु की स्वीकृति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन हेतु 50 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 100 करोड़ रुपये के बजट का प्राविधान है।
इस संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रुपये एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रुपये तक ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।