Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सीएम योगी का बड़ा फैसला, परिषदीय विद्यालयों में 6,000 सहायक अध्यापकों की होगी नियुक्ति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बच्चों को लेकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर प्रत्येक जनपद में ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते हमने 04 चरणों की रणनीति तैयार की है। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व शुद्ध पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्य मार्च, 2020 से निरंतर संचालित हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि जिस जनपद में एक भी कोरोना का सक्रिय मामला न हो और एक सप्ताह तक कोई भी कोरोना का केस दर्ज न हुआ हो, उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में 6,000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करेगी योगी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि लगभग 6,000 सहायक अध्यापकों की परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की जाएगी। शासनादेश संख्या 456, दिनांक 17 मई, 2021 के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, उ.प्र. द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार, चयन एवं जनपद आवंटन सूची पर कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार की जाएगी। एन.आई.सी. द्वारा प्राप्त चयन एवं जनपद आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून, 2021 को अपराह्न में किया जाएगा। चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का जनपद स्तर पर परीक्षण 28 और 29 जून, 2021 को किया जाएगा। 30 जून, 2021 को अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से बीते 04 वर्षों में लगभग 04 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए समयबद्ध ढंग से योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close