Main Slideमनोरंजन

कंगना रनौत को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने पासपोर्ट रिन्‍यूवल मामले में 25 जून तक टाली सुनवाई

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पासपोर्ट रिन्यूवल मामले में फिलहाल राहत नहीं दिया है। मंगलवार 15 जून को इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कंगना की याचिका को गलत बताया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐक्ट्रेस ने गलत याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने कहा कि जब पासपोर्ट की मियांद खत्म हो रही है तब आखिरी समय में याचिका क्यों दाखिल की गई है? इसके बाद कोर्ट ने कंगना को दोबारा नए तरीके से याचिका दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया है।

बता दें कि कंगना रनौत के पासपोर्ट की मियांद सितंबर 2021 में खत्म हो रही है। उन्हें 15 जून से 20 अगस्त 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट में अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए जाना था। पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की है क्योंकि उनके ऊपर समुदायों में नफरत फैलाने, सांप्रदायिका फैलाने, आपत्तिजनक ट्वीट करने और राजद्रोह का मामला चल रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close