यूपी में 21 जून से नाईट कर्फ्यू में दी जाएगी छूट, रात 9 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 21 जून, 2021 से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट देने संबंधी गाइडलाइंस जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार देर देर शाम तक नई गाइडलाइन जारी कर कर दी जाएगी।
अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।
बता दें कि अभी तक दुकानें खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक था। दुकानदारों की शिकायत थी कि बिक्री का समय ही 6 बजे से शुरू होता है लेकिन हम 6 से दुकानें बढ़ाने लगाने लगते थे क्योंकि 7 बजे दुकान बंद करनी होती थी। अब सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।