Vivo Y1s का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया ने vivo Y1s के नए वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके पुराने वर्जन में महज 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था। लेकिन अब इसके नए वेरिएंट को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में भी खरीदा जा सकता है।
Vivo Y1s के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,990 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,490 रुपये है। फोन की बिक्री ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर में वीवो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और तमाम ऑनलाइन स्टोर के साथ ऑफलाइन स्टोर से हो रही है।
Vivo Y1s में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 6.22 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो फोन में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y1s में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है। कैमरे के साथ ब्यूटी मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।