Main Slideखेल
WTC जितने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ मिलेंगे
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 18 जून से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम को टेस्ट चैंपियन के खिताब से नवाजा जाएगा।
इसके साथ ही जीतने वाली टीम पर जमकर धनवर्षा भी होगी। आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ की धनराशि मिलेगी, जबकि रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुईं हैं।
बता दें कि WTC से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस सीरीज को जीतने के बाद न्यूजीलैंड नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है।