Main Slideखेल

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जाहिर की ख़ुशी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाना है। विराट कोहली, रोहित शर्मा दोनों ही उस समय इंग्लैंड में होंगे, ऐसे में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। भारत को 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे पर जो खिलाड़ी गए हैं, वे श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं हैं।

श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जिसके लिए 10 जून को टीम की घोषणा की गई।

शिखर धवन को कप्तान, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मनीष पांडे की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम में वापसी हुई है। धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘देश की कप्तानी करने का मौका मिलने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close