बाबा रामदेव के बदले सुर, कहा- जल्द लगवाऊंगा टीका, देवदूत जैसे हैं डॉक्टर
नई दिल्ली: एलोपैथी को लेकर विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे योगगुरू बाबा रामदेव के सुर बदल गए हैं। अब wभी अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाएंगे। इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने अन्य लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने का फैसला क्यों लिया है।
बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि वह योग और आयुर्वेद का डबल डोज ले रहे हैं और उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने की कोई जरूरत नहीं है। बाबा रामदेव ने दावा किया था कि वायरस के कितने भी वेरिएंट आ जाएं, उन्हें संक्रमण से कोई खतरा नहीं होने वाला है, क्योंकि उन्हें योग संभाल लेगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना को मात देने के लिए लोगों को अपनी-अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा रामदेव ने लोगों से कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि योग बीमारियों के खिलाफ एक ढाल के रूप में काम करता है और कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है।