दिल्ली रवाना हुए सीएम योगी, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में सियासी घमासान की ख़बरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक दिल्ली दौरे पर रवाना हुए हैं। सूत्रों की मानें तो वह आज शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे और फिर शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इन दोनों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम योगी की अहम बैठक होगी।
बता दें, योगी लखनऊ से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। वो कुछ ही देर में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। योगी दोपहर करीब एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। कहा जा रहा है कि मोदी-शाह के साथ मुलाकात में यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा यूपी में राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे पर जाने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इन चर्चाओं के केंद्र में भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की एक टीम लखनऊ दौरे पर आई थी। अब मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने पहुंचे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि उनके दिल्ली दौरे से लौटने के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है।