पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम ठाकरे, मराठा आरक्षण और अन्य मुद्दों पर चर्चा
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पर पहुंचे। उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान पीएम मोदी के सामने मराठा आरक्षण, मेट्रो शेड और जीएसटी कलेक्शन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी अनुसार, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री के बीच कुछ समय के लिए वन टू वन मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मुलाकात तकरीबन 10 मिनट की रही।
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीएम मोदी ने हमारे हर मुद्दे को ध्यान से सुना है और गंभीरता से विचार करने की बात कही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, क्रॉप इंश्योरेंस, साइक्लोन और अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है।