Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पीएम मोदी आज 5 बजे करेंगे देश को सम्बोधित, कर सकते हैं बड़े ऐलान

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संकट बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। PMO ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। कोरोना के समय में ये प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम 9वां संदेश होगा। हालांकि, मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर रहेगा, ये ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की PMO यूनिट को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी किन मुद्दों पर बोलेंगे।

इन 5 मुद्दों पर बोल सकते हैं मोदी
1. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन को लेकर बात कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता के साथ-साथ, वे इसके स्टॉक और उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।
2. देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर भी कुछ ऐलान किए जा सकते हैं।
3. कोरोना के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के लिए कुछ ऐलान कर सकते हैं।
4. देश में कई राज्यों में अनलॉक जारी है, इस दौरान सावधानियों को लेकर भी संदेश दे सकते हैं।
5. तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हेल्थ सेक्टर की चुनौतियों पर बात की जा सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहेंगे, इसका पहले से अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन मौजूदा वक्त में जिस तरह कोरोना संकट को को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, उसपर पीएम के संबोधन से उम्मीदें टिकी हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close