उत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी सरकार ने लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर पूरे राज्य से लॉकडाउन हटाया

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 71 जिले 600 से कम एक्टिव केसेज होने के बाद कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो चुके हैं। अब केवल यूपी के चार जिलों लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू होगा क्योंकि इनमें एक्टिव केसेस की संख्या 600 से ज्यादा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इन जिलों को भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल जाएगी।

हालांकि, शनिवार और रविवार को सभी जिलों में साप्ताहिक प्रतिबंध लागू रहेगा। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1100 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है। यूपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए ‘ट्रिपल टी’ यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। राज्य में रोजाना तीन लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।

राज्य की कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.3 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.7 फीसदी है। यूपी में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जोकि देश में एक रिकार्ड है। अब तक कोई भी राज्य इतने कोरोना टेस्ट नहीं कर पाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close